#PulwamaAttack #MamataBanerjee
भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय विपक्ष कितना व्याकुल है, यह उनके बयानों को सुनकर ही पता लगाया जा सकता है। कांग्रेस हो या टीएमसी या हो अन्य विपक्षी दल ये सभी केंद्र सरकार पर पहले ही देश को युद्ध की ओर धकेलने का आरोप लगा चुके हैं। जाहिर है बीजेपी की राष्ट्रप्रेमी राजनीति से कुछ राजनीतिक पार्टियों का अस्तित्व खतरे में हैं. खतरे में तो उनका करियर भी है जो अभी सही ढंग से भारतीय राजनीति में खुद को स्थापित भी नहीं कर पाए हैं.या यूं कहें कि बीजेपी सरकार पर निशाना साधने के चक्कर में वो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम बड़े जोश से कर रहे हैं, और करें भी क्यों ना, हार का ठीकरा फोड़ने के लिए ईवीएम तो है ही!
Salman Rushdie Targets Hindu Nationalism, Internet Reminds Him of His Own Violent Attack
Known author and Booker Prize winner Salman Rushdie recently spoke about free speech and what he described as growing...




























