नमस्कार, जय श्री राम और स्वागत है, The Frustrated Indian के साप्ताहिक समाचार विश्लेषण कार्यक्रम “The Right Angle” में. मैं अतुल मिश्रा आपका स्वागत करता हूँ.
ये सप्ताह शुरू हुआ मेनका गाँधी जी के अजीबोगरीब आदेश के साथ. उधर राजनीति में शीला दीक्षित जी भी वापसी हुई. इस हफ्ते प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीकी देशों के दौरे पर थे. फिर फ्रांस के नीस शहर में दिल दहला देने वाली घटना घटी. महान इस्लामिक विचारक, धर्मगुरु और रटंत विद्या के महापौर जाकिर नाइक के लिए ये हफ्ता भी कष्टप्रद था.
इस बार GST रुपी दुल्हन की विदाई के आसार है. जनरल वीके सिंह ने एक बार फिर अदम्य सहस, सूज बूझ और नेतृत्व कौशल का परिचय देते हुए दक्षिणी सूडान से भारतीयों को सकुशल घर वापस पहुचाया. इस हफ्ते भी कश्मीर की formatting बदस्तूर जारी है. पटना में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और सप्ताह का अंत बीजेपी ने अपनी किरकिरी करवा के की.