यह भारत देश की ही संस्कृति रही है कि जहाँ मानव-मात्र के लिए सुख, शान्ति, खुशहाली और ‘निरोग’ रहने की कामना की जाती है.
परन्तु, सवा सौ करोड़ जनता वाले भारत देश में सभी के पास इतने पैसे नहीं है कि वो बेहतर तरीके से अपना इलाज करा सकें
“सर्वे सन्तु निरामयाः” के मूल उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की “प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना”
“मंदिर जाता हो, मस्जिद में जाता हो, गुरुद्वारे में जाता हो, चर्च में जाता हो, कोई भेदभाव नहीं हर किसी को ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ मिलेगा, यहीं है सबका साथ, सबका विकास।”
इन शब्दों के साथ पिछले वर्ष 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana की घोषणा झारखण्ड में की, इस योजना को आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए इस योजना के अंतर्गत देश की 50 करोड़ जनता को 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा कवर देना सुनिश्चित किया गया!